Duration 11:20

मिर्ची में वायरस क्राप कवर से नहीं आता | How to Use Crop Cover In Chilli Farming | Uses of Crop Cover |

17 054 watched
0
356
Published 1 Jun 2021

#CropCover #ChilliFarming #AgriSchool वायरस या विषाणु भारत में फसलों जैसे मिर्ची टमाटर बैल वर्गीय फसलों में देखनें को मिलता है यदि फसलों की शुरुआत में ही यदि वायरस बिमारी का प्रकोप हो जाये तो निश्चित ही हमारी फसल नुकसान होतीं हैं साथ ही कियें गयें खर्च की भी हानि होती हैं इसलिए मिर्ची फसल को वायरस से बचाने के लिए आधुनिक खेती के लिए क्राप कवर का उपयोग किया जा रहा है| क्राप कवर एक उत्कृष्ट नेट से बना कवर हैं जिसका उपयोग फसल की रोपाई के तुरंत बाद किया जाता हैं| क्राप कवर फसल को अधिक ठंड अधिक गर्मी एवं किट जैसे सफेद मक्खी पीली मकड़ी Thrips इत्यादि से सुरक्षा प्रदान करता है यह फसल को 2 माह या कहें 50-60 दिन तक वायरस से सुरक्षित रखता है जिससे किसानों की मेहनत एवं किटों के नियत्रंण के लिए खर्च कम हो जाता हैं| क्राप कवर सामान्यतः सफेद नीला एवं लाल रंग का होता है परंतु फसल की अच्छी बढ़ वार नीले में देखीं गयीं हैं|क्राप कवर लगा होने से मिर्ची की फसल में ठंड के दिनों में पाले से सुरक्षा साथ ही पावडरी मिल्डयु से सुरक्षा कीट जैसे एफिड से सुरक्षा प्रदान करता हैं| ---------++++++++-----------++++++++---------++++-----+ संपूर्ण जानकरी के लिए विडियो देखे एवं हमारे विडियो को लाईक शेयर एवं सब्सक्राइब करना न भुले ₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹ सम्पर्क सुत्र @799981-3011 @96175-85702 @AgriSchoolFarm

Category

Show more

Comments - 39