Duration 5:30

बेहद खास हैं इन ईंटों से बने घर | जानें किसने कर दिखाया ये कमाल | Cow dunk brick house

1 728 watched
0
29
Published 12 Jul 2021

#kisanytnews #brick प्रयोगशालाओं की जांच खुद इस बात की पुष्टि करती है कि इस ईंट पर न पानी का फर्क पड़ता है, न धूप का और न ही सर्दी का. प्रयोगशाला की जांच के मुताबिक, 350 डिग्री सेंटीग्रेड पर भी यह ईंट बिल्कुल सुरक्षित है. इसमें आग लगने का भी कोई खतरा नहीं है. बैल के गोबर के ईंटों से बना घर अन्य घरों की तुलना में बेहद अलग है. इन ईंटों से बने घरों को न तो तेज धूप से कोई फर्क पड़ता है और न ही ठंड से कोई फर्क प़ड़ता है. इन ईंटों से बनाए गए घर मौसम के बिल्कुल अनुकूल हैं, जिसमें कोई भी व्यक्ति बेहद सहजता रह सकता है.

Category

Show more

Comments - 0