Duration 5:47

पर्यटन व्यवसाय के लोगों में खुशी, 6 जुलाई से ताजमहल सहित अन्य स्मारक खोलने की मिली अनुमति (चोब सिंह

221 watched
0
11
Published 3 Jul 2020

6 जुलाई से ताजमहल और अन्य स्मारकों को खोलने की मिली अनुमति। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े आगरा वासियों में खुशी की लहर। कोविड-19 के चलते 17 मार्च से बंद चल रहे ताजमहल और अन्य स्मारकों को खोलने के लिए पर्यटन मंत्रालय से एक ट्वीट किया गया है जिसको लेकर उसमें साफ तोर से उस में लिखा है 6 जुलाई से ताजमहल और अन्य स्मारकों को सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए खोला जा सकेगा जिसको लेकर आगरा में जितने भी लोग पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हुए हैं उन सबों के अंदर एक खुशी की लहर दौड़ पड़ी है क्योंकि आगरा में 40 परसेंट की जनता पर्यटन व्यवसाय से जुड़ी हुई है जिन लोगो को लगभग 3 माह के अंदर बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। आगरा ताजमहल सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सैयद मुनव्वर अली ने बताया कि अब आगरा डीएम के ऊपर निर्भर करता है कि वह आगरा की 40 परसेंट जनता के ऊपर कितने मेहरबान है जोकि 40 पर्सेंट जनता अपने काम धंधे से हाथ धो बैठी है अगर 6 तारीख को ताजमहल खुल जाता है तो पर्यटन व्यवसाय को नए पंख लगेंगे। बाइट : सय्यद मुनव्वर अली ताजमहल सुरक्षा समिति आगरा

Category

Show more

Comments - 1